Thoda kch mere baare main ..

जब आप लिखने लगते हो तो मन में कितना कुछ चलने लगता है । और जब सुनने वाला कोई हो तो जैसे मन सब कुछ कहना चाहता है। कभी सोचा नहीं था कि मैं अपने बारे में बात करूँगी। इतने सारे लोगों के साथ । अपनी कहानी शेयर करूंगी ।

इस कहने सुनने को आसान बनाया है आज की टेक्नोलॉजी ने,इंटरनेट ने जैसे हमारी दुनिया बदल दी है। बहुत सारे निगेटिव असर भी है।पर हर चीज़ के दो पहलू तो होते ही है। एक अच्छा एक बुरा ।

एक साधारण लडकी का एक बहु,एक पत्नी,और एक माँ बनने का सफर।बस यही कहानी है ।
अब आप कहेंगे इसमें क्या खास ? यह तो हर लड़की के जीवन की कहानी है। बिलकुल सही । पर हर लड़की कहाँ कह पाती है। जिंदगी मुश्किल हो या आसान गुजर तो सबकी जाती हैं।
अभी के लिए मैं एक अच्छी पत्नी एक सुघड़ बहु और एक अच्छी माँ हूँ।एक खुबसूरत सा घर है। समाज में अच्छी पहचान है।कुल मिला कर एक खुशहाल जिंदगी है । पर कया ये खुशनुमा माहौल हमेशा से था ? जी नहीं 

जीवन के इस दौर तक पहुंचना इतना आसान नहीं था कम से कम मेरी जिंदगी में । एक बहुत मुश्किल सफर तय करना पड़ा, इसे आसान और जीने लायक बनाने के लिए । वैसे तो मुश्किलें जीवन का हिस्सा है, एक सुलझती हैं तो दूसरी सर उठा लेती है। और इन से लड़ते रहना हमारा काम ।

पर गुजरा वक़्त जब याद आता है तो फिर कहानी का जन्म होता है। और कह कर दिल को सुकून 😊!!!

मेरी आगे की कहानी जानने के लिए बने रहिये मेरे साथ । फिर मिलते हैं 😊❤


Comments

  1. Aapka andaaz bahut he sahaj aur saral hai lekin baaten bahut gehri..

    ReplyDelete

Post a Comment