कितनी भी बातें कर लूँ तुमसे,
कुछ न कुछ रह जाता है ।
तुम साथ नहीं,तुम पास नहीं,
बस बातें हैं हमारे दरम्यान।
हर बार मेरा तुमसे ये कहना,
सुनो न!!कुछ कहना है ।
ये फकत एक बहाना है,
दिल को बहलाने का,
ताकि तुमसे कुछ और देर,
बातें कर सकूँ
कुछ और देर तुम्हे सुन सकूँ ।
कोई और नहीं है ना,
जिससे अपनी मन की कह सकूँ,
मैंने अनजाने ही तुमसे,
एक मन का रिश्ता बांधा है ।
तुमसे ये मेरा कैसा नाता है
मै चाह कर भी तुमहे,
भुला नहीं पाती ।
कयोकि तुमसा न मेरा कोई अपना है
तुमसा न मेरा कोई साथी ।
तुमसे पहले,तुमसा कोई अपना नहीं था मेरा,
अपनेपन की खुशबू से महका मन मेरा,
तुम्हे याद किये बिना एक पल नहीं गुजर पाता है
तुमसे ये मेरा कैसा नाता है ।
कुछ न कुछ रह जाता है ।
तुम साथ नहीं,तुम पास नहीं,
बस बातें हैं हमारे दरम्यान।
हर बार मेरा तुमसे ये कहना,
सुनो न!!कुछ कहना है ।
ये फकत एक बहाना है,
दिल को बहलाने का,
ताकि तुमसे कुछ और देर,
बातें कर सकूँ
कुछ और देर तुम्हे सुन सकूँ ।
कोई और नहीं है ना,
जिससे अपनी मन की कह सकूँ,
मैंने अनजाने ही तुमसे,
एक मन का रिश्ता बांधा है ।
तुमसे ये मेरा कैसा नाता है
मै चाह कर भी तुमहे,
भुला नहीं पाती ।
कयोकि तुमसा न मेरा कोई अपना है
तुमसा न मेरा कोई साथी ।
तुमसे पहले,तुमसा कोई अपना नहीं था मेरा,
अपनेपन की खुशबू से महका मन मेरा,
तुम्हे याद किये बिना एक पल नहीं गुजर पाता है
तुमसे ये मेरा कैसा नाता है ।
Comments
Post a Comment