..... अपेक्षा .....
हमे हमेशा लगता है हम दूसरों के लिए बहुत करते हैं,पर बदले में हमें उतना मिलता नहीं,हर इंसान इसी सोच के बोझ के तले दबा जाता है, चाहे मै हूँ या आप
सबसे बड़े दुःख का यही कारण है, हमारी दूसरों से अपेक्षाएं ।
और खुद दूसरों के लिए जो हम करते हैं बदले में सामने वाले से उससे जयादा की ही आशा करते हैं । और जब ये आशा पूरी नहीं होती तो होते हैं मनमुटाव,अलगाव ।
खुद आशा रख खुद से ही
और किसी से करना मत
तेरे करने का फल वो देगा
जो संसार चलाता है
और किसी से इस जहान में
तुम ये आशा करना मत
अपेक्षाओं के दुःख घनेरे
फिर ये दुःख लेना क्यों है
छोटी-छोटी बातों को
मन में रख कर
नफरतों से ये जीना क्यों है
मैंने बहुत किया
उसने कुछ नहीं
सारा झगड़ा इन बातों का
बातों का झगड़ा
बातों से खत्म कर
दिल में इनको
रखना क्यों है
बुनते रहते हम खुद ही
अपनी आशाओं के जाले
उन जालों में फंसे हुए हम
उम्मीदों औरों से पाले
पूरी नहीं हुई उम्मीदें
लो पड़ गए दिलों पर छाले
फिर उन छालों को
कुरेद कुरेद कर
हम खुद ही जख़्म बनाते हैं
अपनी कमजोरियों के इलज़ाम
दूसरों पर थोप दिया करते हैं
ताउम्र इस बात की सजा
खुद को भी दिया करते हैं
गलती किसकी जानते हुए भी
खुद को अपनी नज़रों में
सही साबित किया करते हैं
जानते है सब कुछ
पर मानते नहीं है
अपनी गलती मान लेना
ये कोई कमजोरी नहीं है
जिस दिन हम समझ लेंगे
अपेक्षाओं के सच को
हम भी ईशवर हो जाएँगें
सबका करेंगे मगर
बदले में कुछ न चाहेंगे
सोचों कया वो पल होगा
कितना सुन्दर
वो कल होगा
जब हम बस दे कर
खुश हो लेगें
बदले मे कुछ न चाहेंगे
अपेक्षाओं के बादल
उपेक्षाओं में न
परिवर्तित होंगे
जीवन में फिर सब
एक दूसरे के
संग संग होंगे
और नहीं होंगे फिर
दिलों के ये फासले
खुबसूरत ये दुनिया
हो जाएगी
पर कया ऐसी कभी हो पाएगी
कया ऐसी कभी हो पाएगी!!!!!
👌👌👌
ReplyDeleteTruth... but one who can understand it will be at a higher place than human being..
And for human being is to err..
We understand everything though we have the expectations...
Right Priya .. pr agar jindgi ko mukkmal jeena hai to soch ko thoda vistaar to dena hoga
DeleteBeautiful as always Alka 😊❤️
ReplyDeleteAapke kavita padkar hamesha ek hi baat aati hai Mann mein... Jitna khoobsurat dil hai aapki...sirf wohi Dil jaanti hai...khoobsurti ko kaise pehchanna aur pesh karna 💐💕
I mean it! Again...hope I could convey my feeling 🤗
Thank you so much Rekha ji .. Your words means a lot to me .. sirf khoobsurat dill wale log hi itni khoobsurati se taarif kr sakte hai .. feeling blessed
Delete